शीर्ष प्रश्न
समयरेखा
चैट
परिप्रेक्ष्य
अनुशीलन समिति
भारत के राष्ट्रवादी संगठन विकिपीडिया से, मुक्त विश्वकोश
Remove ads
अनुशीलन समिति भारत के स्वतंत्रता संग्राम के समय बंगाल में बनी अंग्रेज-विरोधी, गुप्त, क्रान्तिकारी, सशस्त्र संस्था थी। इसका उद्देश्य वन्दे मातरम् के प्रणेता व प्रख्यात बांग्ला उपन्यासकार बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय के बताये गये मार्ग का 'अनुशीलन' करना था। अनुशीलन का शाब्दिक अर्थ यह होता है :
- १. चिंतन। मनन।
- २. बार-बार किया जानेवाला अध्ययन या अभ्यास।
- ३. किसी ग्रन्थ तथ्य विषय के सब अंगो तथा उपांगों पर बहुत ही सूक्ष्म दृष्टि से विचार करना और उनसे परिचित होना। (स्टडी) [1]

इसका आरम्भ १९०२ में अखाड़ों से हुआ तथा इसके दो प्रमुख (तथा लगभग स्वतंत्र) रूप थे- ढाका अनुशीलन समिति तथा युगान्तर। यह बीसवीं शताब्दी के आरम्भिक दिनों में समूचे बंगाल में कार्य कर रही थी। पहले-पहल कलकत्ता और उसके कुछ बाद में ढाका इसके दो ही प्रमुख गढ़ थे। इसका आरम्भ अखाड़ों से हुआ। बाद में इसकी गतिविधियों का प्रचार प्रसार ग्रामीण क्षेत्रों सहित पूरे बंगाल में हो गया। इसके प्रभाव के कारण ही ब्रिटिश भारत की सरकार को बंग-भंग का निर्णय वापस लेना पड़ा था।
इसकी प्रमुख गतिविधियों में स्थान स्थान पर शाखाओं के माध्यम से नवयुवकों को एकत्र करना, उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से शक्तिशाली बनाना ताकि वे अंग्रेजों का डटकर मुकाबला कर सकें। उनकी गुप्त योजनाओं में बम बनाना, शस्त्र-प्रशिक्षण देना व दुष्ट अंग्रेज अधिकारियों वध करना आदि सम्मिलित थे। अनुशीलन समिति के सक्रिय सदस्य उन भारतीय अधिकारियों का वध करने में भी नहीं चूकते थे जिन्हें वे 'अंग्रेजों का पिट्ठू' व हिन्दुस्तान का 'गद्दार' समझते थे। इसके प्रतीक-चिन्ह की भाषा से ही स्पष्ठ होता है कि वे इस देश को एक (अखण्ड) रखना चाहते थे।
Remove ads
स्थापना

बीसवीं शताब्दी के आरम्भ में ही बंगाल में क्रांतिकारी संगठित होकर कार्य करना आरम्भ कर चुके थे। सन् १९०२ में कोलकाता में अनुशीलन समिति के अन्तर्गत तीन समितियाँ कार्य कर रहीं थीं। पहली समिति की स्थापना कोलकाता के बैरिस्टर प्रमथनाथ मित्र की प्रेरणा से सतीश चन्द्र बसु ने की थी जो अभी विद्यार्थी थे। दूसरी समिति का नेतृत्व सरला देवी नामक एक बंगाली महिला के हाथों में था। तीसरी समिति के नेता थे अरविन्द घोष जो उस समय उग्र राष्ट्रवाद के सबसे बड़े समर्थक थे।
Remove ads
युगान्तर के प्रमुख सदस्य
- यतीन्द्रनाथ मुखर्जी उपाख्य बाघा जतिन (1879–1915)
- रास बिहारी बोस (1885–1945)
- सूर्य सेन (1894 - 1934)
- तारकनाथ दास
- नानीगोपाल सेनगुप्त
- हेमेन्द्रकिशोर आचार्य चौधुरी (1881–1938)
- नरेन्द्र भट्टाचार्य उपाख्य एम एन राय (1887–1954)
- अतुलकृष्ण घोष
- अमरेन्द्र नाथ चटर्जी (1880–1957)
- यदुगोपाल मुखर्जी (1886–1976)
- भवभूषण मित्र (1888–1965)
- बिपिन बिहारी गांगुली (1887–1954)
- पूर्णचन्द्र दास
- नलिनीकान्त कर
- भूपेन्द्र कुमार दत्त (1894–1979)
- भूपति मजुमदार (1890–1970)
- शिवदास घोष (1923–1976)
- निखिल मुखर्जी (1919–2010)
- निहार मुखर्जी
- सुरेन्द्र मोहन घोष उपाख्य मधु घोष (1893–1976)
- सतीश चन्द्र मुखर्जी उपाख्य स्वामी प्रज्ञानानन्द (1884–1921)
- मनोरंजन गुप्त (1890–1976)
- अरुण चन्द्र गुहा (जन्म 1892)
- नरेन्द्र घोष चौधुरी (1894–1956)
- किरण चन्द्र मुखर्जी (1883–1954)
- हरिकुमार चक्रवर्ती (1882–1963)
- गोपेन राय
- जीवनलाल चटर्जी
- देवव्रत बोस, जो बाद में स्वामी प्रज्ञानन्द नाम से जाने गये।
- उल्लासकर दत्त
Remove ads
ढाका अनुशीलन समिति
इस समिति का गठन 1902 में पुलिनदास ने किया था।
सन्दर्भ
इन्हें भी देखें
बाहरी कड़ियाँ
Wikiwand - on
Seamless Wikipedia browsing. On steroids.
Remove ads