शीर्ष प्रश्न
समयरेखा
चैट
परिप्रेक्ष्य

आपरेशनल एम्प्लिफायर

विकिपीडिया से, मुक्त विश्वकोश

आपरेशनल एम्प्लिफायर
Remove ads

संक्रियात्मक प्रवर्धक या आपरेशनल एम्प्लिफायर (या, ऑप-ऐम्प) एक एकीकृत परिपथ (आइ सी) के रूप में निर्मित DC-कपल्ड (DC-coupled), अत्यधिक-लब्धि (गेन) वाला वोल्टेज एम्प्लिफायर है। इसमें प्राय: डिफरेंसियल इनपुट और एकमेव आउटपुट होता है। आधुनिक एलेक्ट्रानिकी में इसके अनेकानेक उपयोग हैं। प्राय: इसे ऋणात्मक (निगेटिव) फीडबैक देकर अम्प्लिफायर आदि के रूप में प्रयोग किया जाता है या धनात्मक (पॉजिटिव) फीडबैक देकर आसिलेटर आदि बनाये जाते हैं। इसका इनपुट इम्पीडेंस बहुत अधिक तथा आउटपुट इम्पीडेंस बहुत कम होता है।

Thumb
भिन्न-भिन्न आकार-प्रकार के ऑप-एम्प
Thumb
संक्रियात्मक प्रवर्धक का प्रतीक
Thumb
741 ऑप-एम्प का आन्तरिक परिपथ
Thumb
741 ऑप-ऐम्प के पिनों का विवरण
Remove ads

विशिष्ट गुण

सारांश
परिप्रेक्ष्य

आदर्श आपरेशनल एम्प्लिफायर

  • इनपुट प्रतिरोध अनन्त होता है,
  • आउटपुट प्रतिरोध शून्य होता है,
  • बिना फीडबैक के आप-एम्प का लब्धि (गेन) अनन्त होता है और यह आवृति पर भी निर्भर नहीं होता। अर्थात् सभी आवृत्तियों पर खुला लूप लब्धि अनन्त होती है,
  • सभी आफसेट वोल्टेज एवं लीकेज धाराएँ शून्य होतीं हैं,
  • आउटपुट में कोई रव (noise) नहीं होता,
  • आउटपुट के वृद्धि की अधिकतम दर अननत होती है ; अर्थात् फेज रिस्पाँस शून्य है,
  • आउतपुट वोल्टता का अधिकतम मान सप्लाई के बराबर होता है,
  • आपरेशनल एम्प्लिफायर द्वारा स्वयं के अन्दर खर्च की गयी उर्जा शून्य होती है,
  • कॉमन मोड रिजेक्शन का मान अनन्त होता है,
  • कोई भी पैरामीटर, तापमान पर निर्भर नहीं करता।

वास्तविक आपरेशनल एम्प्लिफायर

वास्तविक ऑप-एम्प, आदर्श ऑप-एम्प के गुणों के नजदीक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। वास्तविक आपरेशनल एम्प्लिफायरों के कुछ सामान्य गुण निम्नवत् हैं-

  • इनपुट इम्पीडेंस 108 ओम
  • आउटपुट इम्पीडेंस 20 ओम
  • ओपेन लूप गेन 10 हर्ट्ज पर 105 है जो क्रमशः कम होते हुए १ मेगाहर्ट्ज पर १ से कम हो जाती है।
  • आफसेट वोल्तता १०० माइक्रोवोल्ट ; लीकेज करेंट १०० नैनो एम्पीयर
  • आउटपुट में थोड़ी न्वायज होती है
  • आउट के बदलने की अधिकतम दर (अर्थात् स्लिउ रेट) लगभग १ वोल्ट प्रति माइक्रोसेकेंड होता है,
  • कॉमन मोड वोल्टेज रेंज, सप्लाई से कुछेक वोल्ट कम होता है,
  • कॉमन मोड को रोकने की क्षमता 50 से 100 dB होती है।

नीचे की सारणी में कुछ आपरेशनल एम्प्लिफायरों के गुण दिये गये हैं-

अधिक जानकारी न्वायज (nV/ ...
Thumb
किसी ऑप-ऐम्प का लघु-संकेत गत्यात्मक मॉडल तथा उसका ओपेन-लूप आवृत्ति-अनुक्रिया (फ्रेक्वेन्सी रिस्पॉन्स)
Remove ads

इन्हें भी देखें

टिप्पणियाँ

    सन्दर्भ

    बाहरी कड़ियाँ

    Loading related searches...

    Wikiwand - on

    Seamless Wikipedia browsing. On steroids.

    Remove ads