शीर्ष प्रश्न
समयरेखा
चैट
परिप्रेक्ष्य
ऐक्सिस बैंक
भारतीय निजी क्षेत्र का बैंक विकिपीडिया से, मुक्त विश्वकोश
Remove ads
ऐक्सिस बैंक (Axis bank) (पुराना नाम यूटीआई बैंक) भारत का एक प्रमुख निजी क्षेत्र का बैंक है। निजी क्षेत्र में बैंकों की स्थापना पर भारत सरकार की अनुज्ञा के बाद, 1993 यानी अपने कामकाज की शुरुआत के बाद से, निजी क्षेत्र के नए बैंकों में ऐक्सिस बैंक (Axis bank) ही पहला था। स्थापना के समय इस बैंक का नाम यूटीआई बैंक था जिसे बाद में बदलकर ऐक्सिस बैंक कर दिया गया। इस बैंक को भारतीय यूनिट ट्रस्ट (यूटीआई - आई), भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) तथा भारतीय सामान्य बीमा निगम (जीआईसी) एवं सार्वजनिक उपक्रम की चार बीमा कंपनियां अर्थात नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, द ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने संयुक्त रूप से प्रोन्नत किया।

Remove ads
कार्यालय
बैंक का पंजीकृत कार्यालय अहमदाबाद तथा केंद्रीय कार्यालय मुंबई में है।
बैंक के पास देश भर में फैले 15,000+ एटीएम और कैश रिसाइक्लर्स के साथ 5100+ घरेलू शाखाओं (विस्तार काउंटरों सहित) का एक बड़ा पदचिह्न है। 31 मार्च 2023 तक बैंक के 6 एक्सिस वर्चुअल सेंटर हैं और 1,500 से अधिक वर्चुअल रिलेशनशिप मैनेजर हैं। बैंक का विदेशी परिचालन सिंगापुर, दुबई (डीआईएफसी में) और गिफ्ट सिटी-आईबीयू में शाखाओं के साथ आठ अंतरराष्ट्रीय कार्यालयों में फैला हुआ है; ढाका, दुबई, अबू धाबी, शारजाह में प्रतिनिधि कार्यालय और लंदन, यूके में एक विदेशी सहायक कंपनी है।[1]
Remove ads
प्रबंधन
इस बैंक की वर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी व प्रबंध निदेशक अमिताभ चौधरी है।[2]
पूंजी
वर्तमान में बैंक की पूंजी है रु. 403.63 करोड तथा बैंक की पब्लिक होल्डिंग (प्रोन्नतकर्ताओं के सिवा) है 53.72%.[उद्धरण चाहिए]
बाहरी कड़ियाँ
Wikiwand - on
Seamless Wikipedia browsing. On steroids.
Remove ads