शीर्ष प्रश्न
समयरेखा
चैट
परिप्रेक्ष्य
ओ॰ पी॰ नय्यर
विकिपीडिया से, मुक्त विश्वकोश
Remove ads
ओंकार प्रसाद नय्यर (16 जनवरी 1926 - 27 जनवरी 2007), अपने नाम के संक्षिप्त रूप ओ॰ पी॰ नय्यर से लोकप्रिय हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध संगीतकार थे जो लाहौर में पैदा हुए थे तथा अपने चुलबुले संगीत के लिये जाने जाते थे।
ओ॰ पी॰ नय्यर ने अपना फिल्मी सफर शुरू किया १९४९ में कनीज फिल्म में पार्श्व संगीत के साथ। इसके बाद उन्होंने आसमान (१९५२) को संगीत दिया। गुरुदत्त की आरपार (१९५४) उनकी पहली हिट फिल्म थी। इसके बाद गुरुदत्त के साथ इनकी बनी जोड़ी ने मिस्टर एंड मिसेज़ 55 तथा सी आई डी जैसी फिल्में दीं। नय्यर ने मेरे सनम में अपने संगीत को एक नयी ऊंचाईयों पर ले गए जब उन्होंने जाईये आप कहाँ जायेंगे तथा पुकारता चला हूं मैं जैसे गाने दिये। उन्होंने गीता दत्त, आशा भोंसले तथा मोहम्मद रफी के साथ काम करते हुए उनके कैरियर को नयी ऊंचाईयों पर पहुंचाया। उन्होंने कभी लता मंगेशकर के साथ काम नहीं किया।
Remove ads
कुछ मशहूर फिल्में
- आर-पार (1954)
- नया दौर (1957)
- तुमसा नहीं देखा (1957)
- हावड़ा ब्रिज (1958)
- एक मुसाफ़िर एक हसीना (1962)
- फिर वही दिल लाया हूँ (1963)
- कश्मीर की कली (1964)
- मेरे सनम (1965)
- हमसाया (1968)
- किस्मत
- एक बार मुस्कुरा दो (1972)
सन्दर्भ
Wikiwand - on
Seamless Wikipedia browsing. On steroids.
Remove ads