शीर्ष प्रश्न
समयरेखा
चैट
परिप्रेक्ष्य

जलप्रपात

विकिपीडिया से, मुक्त विश्वकोश

जलप्रपात
Remove ads

जल प्रपात अथवा झरना एक प्रमुख प्रवाही जल (नदी) कृत अपरदनात्मक स्थलरुप हैं और जलस्रोत हैं। प्राकृतिक झरने कई नदियों के उद्गम हैं।

Thumb
नफा-खुम वाटरफाल्स व्यू अत बन्दरबां, बांग्लादेश
Thumb
इग्वाजू फॉल्स, अर्जेण्टीना

जलप्रपातों के प्रकार

सारांश
परिप्रेक्ष्य

खण्डक (Block)

पानी एक अपेक्षाकृत व्यापक धारा या नदी से नीचे गिरता है।

=== सोपानी (Cascade) : जब असमान संरचनावाली चट्टानों वाले भाग मे विशेषक अपरदन होता है तो एक ही क्रम मे नदी के ऊपरी भाग से नीचे की ओर कई प्रपात का निर्माण होता है जिसे सोपानी प्रपात कहते हैं

महाजलप्रपात (Cataract)

महाजलप्रपात अपने नाम के अनुसार एक बड़ा और शक्तिशाली जलप्रपात होता है।

ढालू (Chute)

पानी की एक बड़ी मात्रा एक उर्ध्वाधर और संकरे उद्गम से नीचे गिरती है।

पंखा (Fan)

जल गिरने के साथ साथ क्षैतिज रूप से फैलता है और नीचे गिरते समय हमेशा चट्टान के संपर्क में रहता है।

हिमाद्रि (Frozen)

हिमाद्रिपात एक ऐसा झरना है जिसके जल में बर्फ के छोटे छोटे टुकडे समाहित होते हैं।

खरदुम (Horsetail)

अवरोही पानी चट्टानी आधार के साथ कुछ संपर्क रखता है।

गोता (Plunge)

जल चट्टानी आधार की सतह से संपर्क त्याग सीधा नीचे गिरता है।

खरल (Punchbowl)

जल एक संकीर्ण जलधारा के रूप में उतरता है और फिर एक व्यापक कुण्ड में फैलता है।

विभक्त (Segmented)

पानी अलग अलग झरनों के रूप में नीचे गिरता है।

पांतिक (Tiered)

सोपानी और विभक्त पातों का मिश्रण इस जलप्रपात में पानी अलग अलग धाराओं में चट्टान की शृंखला से एक क्रम में गिरता है।

बहु-चरणी (Multi-step)

लगभग एक ही आकार के एक के बाद एक झरनों की एक शृंखला जिसमें प्रत्येक का अपना गोता-कुण्ड होता है।

कैटाडूपा (Catadupa)

कैटाडूपा एक महाजलप्रपात या झरना है, (मूल रूप से नील नदी के जलप्रपात)। शब्द कैटाडूपे (catadupae) ऐसे महाजलप्रपात के निकट रहने वाले लोगों को इंगित करता है, माना जाता है कि यह लोग जलप्रपात के निरंतर शोर के कारण बहरे हो गये हैं।

Remove ads

सन्दर्भ

Loading related searches...

Wikiwand - on

Seamless Wikipedia browsing. On steroids.

Remove ads