शीर्ष प्रश्न
समयरेखा
चैट
परिप्रेक्ष्य
फूलपुर
विकिपीडिया से, मुक्त विश्वकोश
Remove ads
फूलपुर (Phulpur) भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज ज़िले में स्थित एक नगर है।[1][2]
विवरण
सारांश
परिप्रेक्ष्य
फूलपुर इलाहाबाद से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित है। यहां रेलवे स्टेशन है। जो कि वाराणसी गोरखपुर को जोड़ती है फूलपुर एक कस्बा है। यहां केशव नगर मोहल्ले में एक प्राचीन शिव मंदिर है जिसका नाम श्री शिवनायक शिवाला मंदिर है यह मंदिर तकरीबन 300 वर्ष पुरानी है। इस मंदिर में सावन शिवरात्रि जन्माष्टमी पर भक्तो की भीड़ लगी रहती हैं इस मंदिर में पहले सोने का त्रिशूल लगा हुआ था जो अब चोरी हो गया है। यहां एक बार बिजली गिरी जो कि त्रिशूल से टकराकर भगवान की महिमा से कोई क्षति नहीं हुई।यहां पर आबादी अधिक है। यहां पर स्टेशन के करीब सामने एक पुराना रानी का महल स्थित है।यहां से इलाहाबाद की ओर लगभग 12 किलोमीटर दूरी पर दिल्ली कोलकाता हाईवे बाईपास हैl जिसका नाम सहसों है। फूलपुर स्टेशन से 500मीटर दूरी पर गोमती इंटर कॉलेज और न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल स्थित है जो कि काफी पुराना कॉलेज है और लगभग 1.5km पर इफको जो उत्तर प्रदेश में बहुत पुरानी यूरिया निर्माता कंपनी है। यहाँ पर जैन धर्म का पवित्र स्थल जैन मन्दिर हैं जो की अन्दाव के पास प्रयागराज से काशी जाने वाले रास्ते पर कनिहार में एक पक्षी विहार हैं यहीं पर दानवीर कर्ण का मन्दिर हैं जहाँ पर हर वर्ष मेला लगता है जिसे कर्णतीर्थ कहते है। वाराणसी मार्ग पर एक महावीर पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु फूलपुर में प्रथम बार लोकसभा का चुनाव लड़े थे। तथा लगातार तीन बार सांसद रहे थे।
Remove ads
इन्हें भी देखें
सन्दर्भ
Wikiwand - on
Seamless Wikipedia browsing. On steroids.
Remove ads