शीर्ष प्रश्न
समयरेखा
चैट
परिप्रेक्ष्य

सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र

श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केन्द्र की स्थापना1971मे की गई थी,सन2002 मे इसका नाम सतीशधवन अंतरिक्ष केन्द्र क विकिपीडिया से, मुक्त विश्वकोश

सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र
Remove ads

सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का प्रक्षेपण केंद्र है। यह आंध्र प्रदेश, तिरुपति जिला के श्रीहरीकोटा में स्थित है, इसे 'श्रीहरीकोटा रेंज' या 'श्रीहरीकोटा लाँचिंग रेंज' के नाम से भी जाना जाता है। 2002 में इसरो के पूर्व प्रबंधक और वैज्ञानिक सतीश धवन के मरणोपरांत उनके सम्मान में इसका नाम बदला गया।

सामान्य तथ्य संस्था अवलोकन ...
Thumb
सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र का विहंगम दृश्य
Remove ads

प्रक्षेपण यान की असेम्‍बली के लिए दूसरा भवन

केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने 12 सितम्‍बर, 2013 को सतीश धवन अंतरिक्ष केन्‍द्र, श्रीहरिकोटा में प्रक्षेपण यान की असेम्‍बली के लिए दूसरे भवन के निर्माण की मंजूरी दी। इस पर 363.95 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी, जिसमें सात करोड़ रुपये का खर्च विदेशी मुद्रा में होगा। इस दूसरी बिल्डिंग के उपलब्‍ध हो जाने से पीएसएलवी और जीएसएलवी की प्रक्षेपण फ्रीक्वेंसी बढ़ेगी। यह जीएसएलवी एमके-III के एकीकरण के लिए वर्तमान व्‍हीकल असेम्‍बली बिल्डिंग को अतिरिक्‍त सुविधा मुहैया करायेगी। तीसरे प्रक्षेपण पैड तथा भविष्‍य में सामान्‍य यान प्रक्षेपण के लिए भी इससे काफी सुविधा मिलेगी।[1]

Remove ads

लांच पैड

उपग्रह प्रक्षेपण यान लॉन्च पैड

इस लांच पैड से उपग्रह प्रक्षेपण यान और संवर्धित उपग्रह प्रक्षेपण यान को लांच किया गया था। यह वर्तमान प्रक्षेपण स्थल के दक्षिणी सिरे पर स्थित है। इसे सेवामुक्त कर दिया गया है। शुरू में इसे उपग्रह प्रक्षेपण यान लांच करने के लिए बनाया गया था। लेकिन बाद में इसे संवर्धित उपग्रह प्रक्षेपण यान प्रक्षेपण परिसर के रूप में इस्तेमाल किया गया था।

प्रथम लांच पैड

द्वितीय लॉन्च पैड

तृतीय लांच पैड

चित्र:Gslv-mkiii-d1-LP2.jpg
प्रक्षेपण यान की असेम्‍बली के लिए दूसरा निर्माणाधीन भवन, भूस्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यान मार्क 3 के पीछे (बाये)
Remove ads

सन्दर्भ

Loading related searches...

Wikiwand - on

Seamless Wikipedia browsing. On steroids.

Remove ads