शीर्ष प्रश्न
समयरेखा
चैट
परिप्रेक्ष्य
हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन
विकिपीडिया से, मुक्त विश्वकोश
Remove ads
हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन दिल्ली के तीन मुख्य रेलवे स्टेशन में से एक है। यह स्टेशन सभी मुख्य व बड़े शहरों से जुड़ा है। इसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर संकुलन व भीड़ भाड़ नियंत्रित कर बांटने के उद्देश्य से भी विकसित किया जा रहा है। यह स्टेशन उत्तर रेलवे द्वारा संचालित एवं अनुरक्षित है। दिल्ली की दो मुख्य जीवनधाराएं रिंग मार्ग और मथुरा मार्ग इसके दोनों ओर से निकलती हैं। सराय काले खां अन्तर्राज्यीय बस अड्डा भी इस स्टेशन के निकट ही स्थित है, जो कि सभी समीपस्थ शहरों को बस सेवा द्वारा जोड़ता है।यहां से भारत के दक्षिण भारत के विभिन्न प्रमुख शहरों के लिए रेलगाड़ियां मिलती है।

Remove ads
इन्हें भी देखें
Wikiwand - on
Seamless Wikipedia browsing. On steroids.
Remove ads