शीर्ष प्रश्न
समयरेखा
चैट
परिप्रेक्ष्य

एचडीएफसी बैंक

भारतीय निजी क्षेत्र का बैंक विकिपीडिया से, मुक्त विश्वकोश

Remove ads

एचडीएफसी बैंक भारत का एक प्रमुख बैंक है, मुंबई, भारत में इसकी स्थापना अगस्त 1994 में की गयी थी।[1] एचडीएफसी बैंक ने जनवरी 1995 में एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के रूप में कार्य शुरू किया। एचडीएफसी बैंक संपत्ति के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है और अप्रैल 2021 तक बाजार पूंजीकरण के हिसाब से दुनिया का 10वां सबसे बड़ा बैंक है।[5] यह भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों पर 122.50 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। यह लगभग 152,000 कर्मचारियों के साथ भारत में पंद्रहवां सबसे बड़ा नियोक्ता भी है।[6] मोबाइल बैंकिंग भी हिंदी में उपलब्ध है।[7] इसके शाखाओं की अधिकतम संख्या मुंबई और नई दिल्ली में हैं।[8]

सामान्य तथ्य कंपनी प्रकार, आई.एस.आई.एन ...
Remove ads

इतिहास

टाईम्स बैंक का अधिग्रहण

26 फ़रवरी 2000 को भारतीय रिज़र्व बैंक ने एचडीएफसी बैंक तथा टाईम्स समूह/बेनेट कोलमैन एण्ड कं० द्वारा संचालित टाईम्स बैंक के विलय को स्वीकृति दे दी। विलय योजना के अनुसार टाईम्स बैंक के शेयरधारकों को 5.75 शेयरों के बदले एचडीएफसी बैंक का एक शेयर मिला। नई पीढ़ी के किन्हीं निजी बैंको में होने वाला का यह पहला विलय था।[9]

सेंचुरियन बैंक ऑफ पंजाब का अधिग्रहण

23 मई 2008 को भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा एचडीएफसी बैंक तथा सेंचुरियन बैंक ऑफ पंजाब (सीबीओपी) के विलय को मंज़ूरी दे दी। निवेशकों को सीबीओपी के २९ शेयरों के बदले एचडीएफसी बैंक का एक शेयर मिला।[9]

Remove ads

नेटवर्क

31 दिसंबर 2023 तक, 3,872 शहर या कस्बों में 8,091 शाखाएं और 20,688 एटीएम हैं। बैंक की 52% शाखाएं दोनों ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में हैं। एचडीएफसी बैंक केंद्रशासित प्रदेश में एकमात्र निजी क्षेत्र का बैंक बन गया है, जिसने लक्षद्वीप के कवरत्ती द्वीप पर एक शाखा खोली है।[10]

उपलब्धियाँ

रक्तदान का विश्व रिकॉर्ड

एचडीएफसी बैंक ने 6 दिसम्बर 2013 को 709 स्थानों पर 1,115 रक्तदान कैंप लगाए गए जिनमें 61,902 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया जो कि गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया।[11]

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

Loading related searches...

Wikiwand - on

Seamless Wikipedia browsing. On steroids.

Remove ads