शीर्ष प्रश्न
समयरेखा
चैट
परिप्रेक्ष्य

द्वीप

विकिपीडिया से, मुक्त विश्वकोश

द्वीप
Remove ads

द्वीप स्थलखण्ड के ऐसे भाग होतें हैं, जिनके चारों ओर जल का विस्तार पाया जाता हैंzuhfxthx। आकार में द्वीप छोटे भी हो सकते हैं तथा बड़े भी। इनका आकार कुछ वर्ग मीटर से लेकर ह्ज़ारों वर्ग किलोमीटर तक पाया जाता हैं।मोतियों का द्वीप बहरीन द्वीप को कहा जाता है। ज़्यादातर समुन्द्र के भीतर पनप रही ज्वालामुखी की देन हैं और कुछ वो हैं जो समय के साथ-साथ किसी बड़े महाद्वीप से अलग होकर कहीं दूर वीरान समंदर में बिखर गए। जिनमें से कुछ द्वीप ऐसे हैं जहा पूरे देश बसे हैं जैसे फिजी आइलैंड और उसके अलावा कुछ द्वीपों के समूह भी मिलकर 1 देश बनाते हैं जैसे -हवाई आइलैंड जो महाद्वीपों से अलग गिने जाते हैं और इनकी गिनती ओशिआनिया समूह में होती हैं।

Thumb
फ़िजी का एक लघु द्वीप
Thumb
समुई द्वीप, थाईलैंड
Thumb
संयुक्त राज्य के निचले सैरैनैक झील में एक द्वीप


भारत में अंडमान, लक्षद्वीप आदि समुद्र में तथा मजुली ब्रह्मपुत्रा नदी में बना द्वीप है । विश्व में ब्रिटेन, जापान, अयरलैंड, मेडगास्कर, फॉकलैंड (अटलांटिक) आदि प्रमुख द्वीप देश या प्रदेश हैं । जापान कई द्वीपों से बना है ।


Remove ads

स्थिति के अनुसार द्वीपो का वर्गीकरण

स्थिति के आधार पर द्वीप तीन प्रकार के होते हैं जो कि निम्नलिखित

उत्पत्ति के अधार पर द्वीपो का वर्गीकरण

  • 1) विवर्तनिकि द्वीप या महादेशी द्वीप
  • इसका निर्माण विवर्तनीकरण के पश्चात महाद्वीप से अलग होने से हुआ है example- मेडागास्कर
  • विवर्तनिकि द्वीप के अनुसार निम्नलिखित प्रकार से बने द्वीप को शामिल किया गया है ___
  • स्थलीय भाग के निमज्ज्न से बने द्वीप
  • सागरीय नितल से निमज्ज्न से बने द्वीप
  • भू-भ्रंशन या दरार से निर्मित द्वीप
  • महाद्वीपीय प्रवाह से निर्मित द्वीप
  • 2) ज्वालामुखी द्वीप
  • ज्वालामुखी विस्फोट के पश्चात बना द्वीप,ज्वालामुखी द्वीप कहलाता है example - मॉरीशस द्वीप , रियूनियन द्वीप
  • 3) प्रवाल द्वीप
  • एल्गी नामक जीव द्वारा छोड़े गए कैल्शियम कार्बोनेट का एक के ऊपर एक जमाव द्वारा बने द्वीप ही प्रवाल द्वीप कहलाते है Example-लक्षद्वीप और मालदीव
Remove ads

चित्र दीर्घा

Loading related searches...

Wikiwand - on

Seamless Wikipedia browsing. On steroids.

Remove ads